ठाणे। शादी के पहले युवक और युवती की पुलिस ने शादी करवाई जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खुब चर रही है। ये कहानी ठाणे और मुंबई से शुरू होती है. एमपी में भिंड जिले के गोहद निवासी शाकिर उर्फ इमरान खान की ठाणे में हेयर सैलून है. इस सैलून पर पिछले पांच-छह महीने से मुंबई के आइशा फिरोज मैमन रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही थी. इसी दौरान दोनों में इश्क हो गया. इधर, शाकिर की गोंडा लखनऊ निवासी एक युवती से शादी तय हो गई. वह चुपचाप वहां गोहद आ गया. यह बात आइशा को पता चल गई. वह भी शाकिर को तलाशते हुए सोमवार को गोहद आ गई.
शाकिर की बारात 27 फरवरी को लखनऊ जाना थी. जिस लड़की से उसका निकाह होने वाला था, उससे भी शाकिर की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. बाद में यह रिश्ता दोनों के घर वालों को मंजूर हो गया था. लेकिन अचानक आइशा बीच में गई. गोहद थाना पहुंचकर उसने पूरी बात टीआई रमेश शाक्य को बताई और पुलिस को लेकर वह शाकिर के घर पहुंच गई. जहां उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी.
पुलिस टीम ने समाज के सभी लोगों को इस मामले का हल निकालने का अवसर दिया. रातभर समाज की पंचायतें हुई. लड़की और लड़के से कई बार पूछताछ हुई और फिर सभी पक्षों की सहमति के बाद आइशा और शाकिर का निकाह तय कर दिया गया. नियत समय पर मंगलवार की शाम 4 बजे आइशा और शाकिर का निकाह कराया गया.
काजी ने आइशा और इमरान का निकाह कराते हुए दोनों से तीन बार पूछा कि उन्हें यह निकाह कबूल है. दोनों ने ही कुबूल है-कुबूल है जवाब दिया. साथ ही मेहर की रकम 41 हजार सिक्के भी तय हुए. अब आइशा शाकिर के साथ उसकी (शाकिर) की नानी के यहां है.
Comments
Post a Comment