भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर हमला कर 300 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया, कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र की एनसीपी ने मुंब्रा में मनाया जश्न
मुंंब्रा। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट मे घुस के कार्रवाई की और पाकिस्तानी 300 से अधिक आतंकवादियों को मौत की सजा दी।
उसके बारे में कलवा मुंंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में एनसीपी ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे और वरिष्ठ नेता सैयद अली अशरफ (भाई साहब), उलेमा -ए- इकराम, नगरसेवक, नगरसेविका और संघटन पदाधिकारीयों के नेतृत्व में कलवा मुंंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान और अशरफ पठान शानू के मार्गदर्शन में
भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने के लिए
जश्न मनाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 26 फरवरी को दोपहर अमृत नगर दरगाह रोड पर बड़ी संख्या में जमा हो कर
जश्न मनाया। एनसीपी के लोगों ने इस खुशी के मौके पर दरगाह पर चादर चढाई और सभी ने दुआएं की। शमीम खान
और शानू पठान ने कहा कि भारतीय वायुसेना की जितनी तारीफ की जाय उतनी कम है।
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर 300 से अधिक आतंकवादियों का सफाया कर दिया, हमारे वायुसेना के जवानों को बहुत बहुत सलाम है।
जिससे मुंंब्रा कौसा में ही नहीं पुरे देश में खुशी का माहौल है, पुरे देश में हर ओर खुशियां मनाई जा रही है।
Comments
Post a Comment