प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली। गुरुग्राम में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि 40 लाख का लोन नहीं चुका पाने पर एक व्यक्ति ने पहले अपने बिजनेस पार्टनर का मर्डर कर दिया. इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसने पत्नी के साथ सुसाइड का प्लान बनाया. हालांकि पत्नी ने इससे इनकार कर दिया जिसके बाद उसने गला रेतकर पत्नी की भी हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हरनेक सिंह ने अपने बिजनेस पार्टनर जसकरण सिंह से 40 लाख का लोन लिया था. जसकरण पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था लेकिन हरनेक हर बार पैसे लौटाने से इनकार कर देता था.
इससे परेशान होकर जसकरण 14 अक्टूबर को हरनेक के डीएलएफ फेज 2 स्थित घर पहुंचा. हालांकि हरनेक ने अपनी पत्नी गरमेहर कौर और एक अन्य के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया और उसकी हत्या कर दी.
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपियों ने जसकरण की लाश के 24-25 टुकड़े किए. इसके बाद दो पॉलीबैग में उन टुकड़ों को भरकर लुधियाना के लिए रवाना हुए. बोकन ने कहा, लुधियाना के रास्ते पर आरोपी सुनसान जगहों पर जसकरण की बॉडी के हिस्से फेंकते जाते थे.
वापस आने के बाद हरनेक को अहसास हुआ कि पुलिस कभी न कभी उन तक पहुंच ही जाएगी. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश की कि उन दोनों को साथ में आत्महत्या कर लेनी चाहिए. हालांकि पत्नी ने इस बात से इनकार कर दिया. इसके बाद हरनेक ने 22 अक्टूबर को गला रेतकर गुरमेहर की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद पर भी काफी चोट पहुंचा ली.
उसने पुलिस को बताया कि उसके घर में कुछ लुटेरे घुस आए थे जिन्होंने गुरमेहर की हत्या कर दी. जब उससे पूछा गया कि लुटेरों ने सिर्फ उसकी पत्नी को क्यों मारा उसे क्यों नहीं तो हरनेक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस के मुताबिक, जब उससे डिटेल में पूछताछ की गई तो उसने दोनों हत्याओं की बात स्वीकार कर ली.
Comments
Post a Comment