केरल बाढ़ पीडितों के लिए इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट, सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट और संघर्ष संस्था की टीम ने केरल मुख्यमंत्री को सौंपा तेरह लाख रुपये चेक,पहुंचाई अन्य राहत सामग्री
मुंब्रा: मुंब्रा शहर की इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट, सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट और संघर्ष संस्था
द्वारा 20 अगस्त से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए गये रिलीफ कैंप में जमा राशि साउथ इंडियन बैंक का
दो लाख का और
डीसीबी बैंक का 11 लाख का यानी टोटल (13) तेरह लाख रूपये का चेक संस्था के जिम्मेदार केरल के
मुख्यमंत्री पी विजयन को सौंप दिया है, साथ ही संस्था की इस टीम ने अन्य राहत सामाग्री भी एक संस्था को सौंप दिया है। बताया जाता है कि सोमवार बीस अगस्त से केरल पीड़ितों के लिए रीलीफ कैंप और शहर भर की गलियों में गस्त कर के रिलीफ जमा किया गया, जिसमें तेरह लाख रूपये कैस और और अन्य राहत सामाग्री जमा किया। जिसे इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन व एनसीपी के कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान एवं सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन व नगरसेवक अशरफ पठान शानू और संघर्ष संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रूत्ता आव्हाड शुक्रवार को लेकर केरल पहुँच कर केरल के
मुख्यमंत्री पी विजयन को सौंप दिया, साथ ही अन्य राहत सामाग्री को केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए काम करने वाली एक संस्था के हवाले कर दिया गया है। वहीं शमीम खान और शानू पठान का कहना है कि केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए जो चेक और राहत सामाग्री लेकर पहुँचे है, हम इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रखेंगे, जब तक यहां के हालात सामान्य नहीं हो जाते।
Comments
Post a Comment