कलवा स्टेशन के प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में छीन लिया मोबाइल, बचाने के लिए कूदे यात्री की हुई मौत, सीसीटीवी वीडियो वायरल
कलवा: बीते दिनों कलवा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से मोबाइल फोन छीनने की सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रही है।
वीडियो में एक युवक प्लेटफार्म पर खड़ा होकर चलती हुई ट्रेन से युवक का फोन छीन लेता है।
युवक आरोपी को पकड़ने के लिए चलती हुई ट्रेन से छलांग लगा देता है, लेकिन उसका सिर प्लेटफॉर्म पर लगे लोहे के खंभे में लगता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद ठाणे पुलिस ने चोर को 11 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे में साफ देख सकते हैं कि कैसे एक चोर चलती ट्रेन से एक शख्स का मोबाइल चोरी करने की कोशिश करता है और अपने मोबाइल को बचाने के चक्कर में खुद मौत के मुंह में चला जाता है।
कलवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक में यह घटना घटी। एक मोबाइल चोरी करने के लिए न जाने कितनी जिंदगी को यह मोबाइल चोर दांव पर लगा देते हैं। ठाणे रेलवे पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर सोलंकी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। ठाणे रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र शिरतोडे के मुताबिक, मुंबई के एक अस्पताल में काम करने वाले नासिक निवासी 35 वर्षीय चेतन अहीरराव 19 अगस्त को रात के समय लोकल ट्रेन से कल्याण जा रहे थे। वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि प्लेटफार्म पर खडा युवक ट्रेन में जाते युवक के मोबाइल पर झपट्टा मारता है और मोबाइल गीर पडता है, उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाता है वह भी गीर पडता है, उसके बाद झपट्टा मारने वाला युवक दौड़ कर मोबाइल उठाता है और भाग जाता है।
Comments
Post a Comment