दिल्ली : आजकल लोगों की जिंदगी का अहम बन चुके वाट्सएप पर हजारों ग्रुप चल रहे हैं. लोग इन्हीं वाट्सएप ग्रुपों में अपने दोस्तों से बातचीत करते हैं. इन्हीं ग्रुप को लेकर नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां वाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने एक युवक को ग्रुप से निकाल दिया. इससे युवक इतना नाराज हुआ कि उसने जाकर एडमिन पर पिस्टल तान दी. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
चौंकाने वाली यह घटना ग्रेटर नोएडा पश्चिम के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के मिल्ख लच्दी गांव में हुई. यहां के रहने वाले एक युवक ने छात्र संघ चुनावों को लेकर स्नातक की पढ़ाई करने वाले युवकों को जोड़कर वाट्सएप ग्रुप बनाया. इस ग्रुप में उसने गांव के एक ऐसे व्यक्ति को भी जोड़ दिया, जो पढ़ाई नहीं करता है. इस वाट्सएप ग्रुप के एडमिन को जब इस गलती का एहसास हुआ तो उसने उस युवक को ग्रुप से निकाल दिया. इसके बाद उस नाराज युवक ने एडमिन को फोन करके उससे गाली-गलौज की और ग्रुप में वापस उसे जोड़ने के लिए कहा. एडमिन ने जब उसे नहीं जोड़ा तो वह युवक इतना गुस्सा हो गया कि उसने सीधे जाकर एडमिन पर पिस्टल तान दी. इस घटना की सूचना जैसे ही एडमिन के लोगों को लगी तो वह भी वहां पहुंच गए. सभी ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. इससे गांव का माहौल गरमा गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक गांव के कुछ बुजुर्गों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर मामला शांत करा दिया था. इसके बाद ग्रुप से निकाले गए युवक ने पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. और खबर यह भी है कि ग्रुप अडमिन ने भी उस युवक के खिलाफ पिस्तौल तानने मा मामला दर्ज कराया है।
Comments
Post a Comment