दिल्ली। दिल्ली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। गुवाहाटी-दिल्ली एयर एशिया फ्लाइट में एक नवजात शिशु का शव मिला है। मामले की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस और हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है।
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बुधवार को इम्फाल से गुवाहाटी के माध्यम से दिल्ली आने वाली एयर एशिया फ्लाइट में एक नवजात शिशु का शव मिला है। नवजात का शव शौचालय के पास मिला है, जहां उसके मुंह में टॉयलेट पेपर भर गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एयर एशिया ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि विमान में नवजात मृत मिला है। दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि उसका जन्म फ्लाइट में ही हुआ था। पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दिया है। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि उसकी मां मानी जा रही संदिग्ध महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है।
Comments
Post a Comment