बाइकर्स गैंग के बाद मुंबई में अब आॅटो गैंग का आतंक, स्टैंड बाजी की तस्वीरें पहली बार कैमरे में हुई कैद
मुंबई. बाइकर्स गैंग के उत्पात से परेशान मुंबईकरों को अब ऑटो गैंग से भी जूझना होगा। बाइकर्स की तरह ये राते के अंधेरे में सड़कों पर हंगामा करते हैं और रेस लगाते है। ऑटो गैंग द्वारा सड़कों पर उत्पात मचाने की तस्वीरें पहली बार कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद पुलिस इनपर कार्रवाई की बात कह रही है।
पिछले दो साल में हुई 12 मौतें,
एक आंकड़े के मुताबिक, मुंबई की सड़कों पर पिछले दो साल के दौरान मौत की रेस लगाने के चक्कर में 12 बाइकर्स की मौत हो चुकी है। अवैध रूप से होने वाली इस रेस पर पुलिस ने पाबंदी लगाई हुई है। इसके बावजूद लोग अंधेरे का फायदा उठा ऐसी रेस करते हैं।
सिर्फ शनिवार को होती है यह रेस,
- जांच में सामने आया है कि ऑटो गैंग के लोग सिर्फ शनिवार आधी रात में रेस लगाते हैं।इनके ऑटो पूरी तरह सजे होते हैं और उनमे ये एक खास तरह कि लाल लाइट लगी होती है। दर्जनों की संख्या में ये बांद्रा बैंड स्टैंड पर इकठ्ठा हो कर स्टंट करते हैं। इस गैरकानूनी रेस में जीतने वाले ऑटो को इनाम भी दिया जाता है। आरोप यह भी है कि स्टंट के दौरान यहां सट्टेबाजी भी होती है। इसमें कौन कितनी देर तक कलाबाजी कर सकता है उस हिसाब से पैसे मिलते हैं।
मारपीट और लूटपाट का आरोप
- कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेस के बाद ये ऑटोवाले स्थानीय लोगों से मारपीट और लूटपाट भी करते हैं। ये सब कई महीनों से चल रहा है, मगर इसकी जानकारी पुलिस को अब तक नहीं थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।
Comments
Post a Comment