मुंबई: बेरोजगारों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक कबूतरबाज को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन लोगों ने 3.65 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया है।
अचलगंज क्षेत्र के अजीतखेड़ा गांव निवासी विवेक कुमार ने 03 जुलाई 18 को एसपी के निर्देश पर मुंबई निवासी रिजवान अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने विदेश भेजने का झांसा देकर अजीतखेड़ा निवासी सुनील सिंह, नेवरना के गोपीकृष्ण, अमरसस के पीताम्बर, जानकीखेड़ा हुसैन नगर का पवन व बीघापुर थाने के ओसियां निवासी अमित राज को करीब 4 लाख रुपए लेकर तीन महीने के टूरिस्ट् वीजा पर विदेश भेज दिया। विदेश पहुंचने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक भगवान सिंह आरक्षी वीर विक्रम व अरुण कुमार के साथ मुंबई जाकर आरोपी रिजवान को गिरफ्तार किया। यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेजा गया। एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को मुंबई से पकड़वा कर जेल भेजा गया है।
शातिर ठग ने गांव-गांव में फैला रखा है रैकेट,
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले रिजवान का प्रदेश के कई जिलों में रैकेट संचालित है, जिसके गांव गांव सदस्य है। बेरोजगारों को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर विदेश जाने को तैयार करते हैं, फिर उनका पासपोर्ट बनवाकर मुंबई स्थित एजेंट से मिलवाकर सौदा तय कराते हैं। यह एजेंट तीन महीने का सफरी वीजा दिलाकर भेज देते हैं, जहां पकड़े जाने पर उन्हें ठगी का अहसास होता है। ठगी का शिकार बने युवकों की लंबी फेहरिस्त है। जो आए दिन थाने आकर अपना दुखड़ा सुनाते रहते हैं। खाकी भी केस दर्ज करने के बजाए सुलह समझौता करवाने में ज्यादा रुचि लेते दिखाई देती है।
Comments
Post a Comment