मुंबई: मुंबई पुलिस ने सोलापुर के स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह को पकडने में बड़ी सफलता हसिल की है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पूरी एक गैंग है यह लोग योजना बनाकर बैंकों और अन्य जगहों पर चोरी करते थे। दूसरे राज्यों से आने वाले यह आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। चोरी में कामयाब होने के बाद यह दूसरी चोरी की प्लानिंग करते थे और फिर अपने काम में लग जाते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर,आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे राज्य से आए थे आरोपी
यह मामला बेहद संगीन है। चोरों का यह समूह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदात कर चुके हैं। गिरफ्तार हुए आरोपी हालही में सोलापुर के स्टेट बैंक की ब्रांच में चोरी के इरादे से घुसे पर विफल रहे। इस मामले के सामने आने के बाद से ही पुलिस को इनकी तलाश थी। अंतत: मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने सोलापुर के स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले चारों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। विदित हो कि आमुरुद्दीन जहिर शेख (24), नजीर अनिस शेख (35), साजन मोहबुल शेख (34) और सौदागर समशेर शेख (32) चारों आरोपी मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं और काम ढूंढऩे के बहाने दूसरे राज्यों में जाकर बैंक में डाका डालने की योजना बनाते हैं। साथ ही अपने काम को अंजाम देकर ये सभी फरार भी हो जाते थे। बहरहाल, पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके सोलापुर पुलिस को सौंप दिया। अब सोलापुर पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों मई महीने में सोलापुर गए और आम बेचने के बहाने इन्होंने सोलपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक छोटी सी जगह को किराये पर लिया। जब इन्होंने बैंक इमारत की सभी जानकारियां जुटा लीं तो चोरी की योजना बनाई। चारों बैंक की दिवार में छेद कर अंदर घुसे और बैंक के स्ट्रांग रूम का ताला तोडऩे की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। बता दें कि ये चारों इस बात से अंजान थे कि इनकी सारी हरकतें बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो रही हैं।
Comments
Post a Comment