बेंगलुरु। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपित केटी नवीन कुमार अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए नारको एनालिसिस टेस्ट कराने को राजी हो गया है।
यह जानकारी आरोपित के वकील ने बुधवार को दी है। वकील ए.वेदमूर्ति ने बताया कि उनका मुवक्किल गौरी लंकेश हत्याकांड में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार है।
उन्होंने इसके लिए शहर के सिविल कोर्ट में आवेदन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार को एक सिविल और एक सत्र अदालत ने कुमार से जानना चाहा था कि क्या आरोपित नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार है।
दरअसल अदालत ने इस बारे में तब पूछा जब आरोपित के वकील ने कहा कि एसआइटी ने इस हत्याकांड की जांच में अब तक कोई परीक्षण नहीं कराया है।
मंगलवार को ही वेदमूर्ति ने एक हलफनामा दायर कर अदालत के समक्ष आरोप लगाया था कि एसआइटी कुमार को नारको टेस्ट के लिए गुजरात ले गई थी।
लेकिन उसने कोर्ट के निर्देशानुसार उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी थी। लेकिन एसआइटी ने वहां कोई टेस्ट किया ही नहीं। जब हम वहां पहुंचे तो वह लोग वहां से जाने के लिए तैयार थे।
उनका कहना था कि आरोपित ने नारको कराने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुमार के खिलाफ एसआइटी का दायर आरोप पत्र भी गड़बड़ियों का पुलिंदा है।
Comments
Post a Comment