दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की तस्करी करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन लोगों के पास से अत्याधुनिक किस्म की 26 पिस्तौल बरामद की हैं।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने बुधवार को इन तीनों को पकड़ा है। इनके पास से 800 जिंदा कारतूस और 19 मैगजीन भी मिले हैं।
उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में जाफराबाद के रहने वाले सलीम (47), नसीम (35) और सैज़ान (23) को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया था।
सलीम पर पहले से ही आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के मामले भी शामिल हैं। पुलिस अभी इसके दोनों साथियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
Comments
Post a Comment