यूपी। उन्नाव. मोबाइल चोरी के संदेह में बड़े भाई ने छोटे भाई को पेड़ से बांध दिया और आग लगा दी। जिससे छोटा भाई धू-धू कर जलने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आक्रोश में आए घटना करने वाले बड़े भाई की मदद से जल रहे छोटे भाई की आग बुझा कर बंधन मुक्त किया और आनन-फानन प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रिफर कर दिया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस संबंध में घायल के पिता ने बताया कि यह दोनों भाइयों के बीच में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था। पता नहीं कैसे क्या करना है। कोतवाली प्रभारी गंगाघाट ने बताया कि मामला संज्ञान में परिजनों से बातचीत की गई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जा जाएगी।
घटना गंगाघाट का थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव झारखंड खेड़ा का है। उक्त गांव निवासी गुड्डू पुत्र मैकूलाल का मोबाइल कहीं खो गया था। उसने इस विषय में उसने अपने छोटे भाई दीपक (20) पर संदेह किया और उससे पूछताछ की इस पर दीपक ने मोबाइल के विषय में जानकारी से साफ इंकार कर दिया। इस पर मोबाइल ना मिलने पर गुड्डू, दीपक को खेत में ले जाकर अमरूद के पेड़ से बांध दिया और उसने जमकर पिटाई कर दी। इस पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने वहीं पड़े सरसों की सूखी लकड़ी दीपक के चारों तरफ इकट्ठा कर आग लगा दी। जिससे दीपक धू-धू कर जलने लगा। दीपक की चीखने की आवाज सुनकर गुड्डू कि समझ में आया कि उसने क्या अपराध कर डाला अच्छा अच्छा और क्या गलती की। आनन-फानन उसने शोर मचा कर अन्य लोगों को इकट्ठा किया और ग्रामीणों की मदद से उसने दीपक को आग के बीच से बाहर निकाला। पड़ोसी मिथुन के साथ गुड्डू ने दीपक को जाजमऊ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने कानपुर सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में गंगा घाट थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। परिजनों से बातचीत की गई है। तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में दीपक के पिता मैकूलाल ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों की भाइयों के बीच में क्या हुआ। फिलहाल दीपक का उपचार चल रहा है। इधर घटना के बाद बड़ा भाई गुड्डू अपनी इस हरकत से शुद्ध नजर आया अपने छोटे भाई के लिए वह दुखी है जिसने क्रोध में आकर यह कदम उठा लिया।
Comments
Post a Comment