मुंबई : सीबीएसई के पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी को सभी राजनीतिक पार्टियों की आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र नवनिमार्ण सेना के राज ठाकरे ने भी इस मामले को लेकर भाजपा पर तंज कसा। राज ने देश भर के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को दोबारा परीक्षा में न बैठने दें।
पेपर लीक होना सरकार की असफलता : राज ठाकरे,
मनसे चीफ राज ठाकरे ने सीबीएसई पेपर लीक मामले पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। महाराष्ट्र नावनिर्माण सेना के राज ने सीबीएसई के पेपर लीक होने को सरकार की असफलता बताया और देश भर के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को दोबारा परीक्षा में न बैठने दें। उन्होंने बताया कि यह सरकार की नाकामयाबी है। सरकार इसे स्वीकार करने के बजाय स्टूडेंट्स से दोबारा परीक्षा देने को क्यों कह रही है? 'मैं देश भर के अभिभावकों से निवेदन करता हूं कि किसी भी हाल में अपने बच्चों को दोबारा होने वाली परीक्षा में ना बैठने दें।'
मोदी को लिखनी चाहिए एक्जाम वारियर्स- 2 : राहुल गांधी,
हाल ही में पेपर लीक मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने भी कहा था कि मोदी को पेपर लीक पर एक किताब लिखनी चाहिए और इस किताब का नाम एक्जाम वारियर्स-2 रखना चाहिए जिसमें यह बताया जाएं की पेपर लीक होने के बाद छात्र और उनके परिजन तनाव से कैसे बाहर आएं।
पेपर दोबारा करवाने के फैसले का जमकर किया जा रहा विरोध,
विदित हो कि इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 10वीं कक्षा का गणित का और 12वीं कक्षा का अर्थ शास्त्र का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद सीबीएसई ने देश भर में इन दोनों विषयों के पेपर फिर से कराने का फैसला किया। इस फैसले का शुक्रवार को देश भर में जमकर विरोध किया गया।
Comments
Post a Comment