Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, पल भर में दब गई कई जिंदगियां, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

इंदौर: सरवटे बस स्टैंड पर शनिवार रात चार मंजिला बिल्डिंग (लॉज) धराशायी होने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब ११ लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं। यह दर्दनाक मंजर जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी। नगर निगम, जिला प्रशासन के अफसर-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य में जुट गए। प्रशासन की मदद स्थानीय लोगों ने भी की। घायलों को एमवाए अस्पताल समेत अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया। देर रात ३ बजे तक निगम और प्रशासन की टीम मलबे को हटाने में जुटी रही। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने होटल हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच का जिम्मा अपर कलेक्टर (पूर्व) को दिया है। चूंकि ADM रुचिका चौहान का ट्रांसफर हो गया है इसलिए ADM कैलाश वानखेड़े हो सकते हैं जांच अधिकारी। सहायता राशि की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में भवन गिरने की दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये तथा घायलों को पचास- पचास हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है । साथ ही उन्होंने कहा है कि घायलों का पूरा इलाज कराया जा

तीन तलाक कानून बील के खिलाफ महिलाओं ने निकाला मोर्चा

मुंबई: काले रंग के बुर्के में बुर्कानशीं हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने आजाद मैदान में शनिवार को एक शांति जुलूस निकाला। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में लोकसभा में तीन तलाक को प्रतिबंधित करने वाले पारित विधेयक को वापस लेने की मांग की। अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की महिला शाखा द्वारा आयोजित यह पहला प्रदर्शन था, जिसमें विशेष तौर पर मुस्लिम महिलाएं विधेयक के विरोध में उतरीं और शरिया कानून का समर्थन किया। देश भर की मुस्लिम महिलाओं से इस प्रदर्शन को भारी प्रतिक्रिया मिली। एआईएमपीएलबी की महिला शाखा की अध्यक्ष अस्मा जहरा ने कहा, हमारी मांग स्पष्ट है। तीन तलाक विधेयक को वापस लें। यह महिला विरोधी, लिंग न्याय विरोधी, बाल विरोधी, परिवारों को नष्ट करने वाला, मुस्लिम पतियों को जेल भेजने वाला और मुस्लिम समाज को नुकसान पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी तक पांच करोड़ महिलाएं इस मुद्दे पर एआईएमपीएलबी के रुख का समर्थन करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुई हैं। इसे विधि आयोग के समक्ष दाखिल कराया जा चुका है। यह विधेयक फिलहाल राज्यसभा में लंबित है। उ

जलकर खाक हो गई पार्किंग में खड़ी 50 लाख की आँडी एसयूवी

पुणे: जरा सोचिए आप 50 लाख की गाड़ी खरीद कर लाए हों और एक दिन वहीं 50 लाख की कार आपकी आंखों के सामने कुछ ही सेकेंड में जलकर खाक हो जाए… यह दर्दनाक नजारा आपको अंदर तक हिला देगा. लेकिन महाराष्ट्र के पुणे सिटी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जी हां यहां बेसमेंट में खड़ी 50 लाख की ऑडी SUV कार देखते ही देखते कुछ ही सेकेड़ों में धूं- धूं करके जलकर खाक हो गई. खास बात यह है कि कार के जलने की यह पूरी घटना वहां बेसमेट पार्किंग में लगी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इस कार में किन्हीं दो लोगों ने आग लगाई है. वीडियो में दो लोग स्कूटी पर सवार होकर बेसमेट के अंदर नजर आ रहे हैं. इसके तुरंत बाद दोनों वहां खड़ी ऑडी SUV गाड़ी के पास पहुंचते हैं और उस कार को जला देते हैं. इसके बाद 50 लाख की ऑडी गाड़ी धूं- धूं करके जलने लगती है. वीडियों में आगे यह भी नजर आ रहा है कि गाड़ी को जलाने के बाद दोनों शख्स अपनी स्कूटी पर सवार होकर वहां से तुरंत निकल जाते हैं. इन शख्स को देखकर यह लगता है कि उन्हें यहां बेसमेट में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में शायद ही कुछ पता होगा. वह

चीन में लापता भारतीय बिजनेसमैन मिला, कल मुंबई लौटने की उम्मीद

मुंबई:  कारोबार के सिलसिले में यात्रा के दौरान मध्य चीन में लापता हुए एक भारतीय व्यक्ति का पता लगा लिया गया है और उनके कल मुंबई लौटने की उम्मीद है। उनके परिवार के सदस्यों ने आज यह जानकारी दी। दक्षिण मुंबई के डोंगरी निवासी तबरेज अकबरली बाना जेवरात के कारोबार के सिलसिले में चीन के झेंगियांग प्रांत गए थे। भुगतान के एक विवाद को लेकर स्थानीय कारोबारियों ने उन्हें कथित तौर पर अगवा कर लिया था। शंघाई स्थित भारतीय अधिकारियों ने चीन सरकार से मंगलवार को उनके बारे में ब्योरा मांगा था। बाना के ससुर जिगर अब्बास (53) ने बताया कि यह गलत पहचान का मामला है। स्थानीय कारोबारियों ने बाना को एक अन्य व्यक्ति समझ लिया जिनके साथ भुगतान को लेकर उनका विवाद था। गौरतलब है कि वह23 मार्च को यीवु के एक बाजार से लापता हो गए थे। उस दिन से उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था।

बैंक में पैन- आधार जमा कराने की समय सीमा अनिश्चित काल के लिए बढ़ी

नई दिल्ली। सरकार ने बैंक खाताधारकों के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) या फॉर्म 60 और आधार कार्ड जमा कराने की समय सीमा अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप उसका अंतिम फैसले आने के बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी। मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आधार से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से बढ़ाकर मामले में अंतिम निर्णय आने तक के लिए बढ़ा दी है। इसके अनुरूप सरकार ने भी इसके लिए समय सीमा बढ़ाते हुए कहा है कि अदालत के अंतिम निर्णय के बाद एक अधिसूचना जारी कर नई तारीख तय की जाएगी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की अनिवार्यता और आवश्यक सेवाओं से जोड़ने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए 13 मार्च को बड़ा फैसला दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर संविधान पीठ का फैसला आने तक इसको बैंक खाते और अन्य सरकारी योजनाअों से लिंक करने पर रोक लगा दी थी। साथ ही कोर्ट ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा था कि सरकार आधार अनिवार्य करने

सामना ने अन्ना की तुलना आडवाणी से की, कहा- रामलीला मैदान में फूटा भ्रम का कद्दू

(फाइल फोटो) मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में अहम दखल रखने वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से अन्ना हजारे पर निशाना साधा है. सामना ने अपने शनिवाक के अंक में छपे संपादकीय में सवाल पूछा है कि किसानों तथा लोकपाल जैसे सवालों पर रामलीला मैदान में अनशन करने से अन्ना हजारे को क्या हासिल हुआ. इसके अलावा सामना के संपादकीय में यह भी कहा गया है कि अन्ना को दिल्ली जाकर क्या हासिल हुआ. सामना में लिखा है कि अन्ना की अवस्था लालकृष्ण आडवाणी जैसी हो गई है. अंतर सिर्फ इतना है कि आडवाणी मौन हो गए और अन्ना बोल रहे हैं. बोलने से कुछ हासिल नहीं होगा ऐसा आडवाणी को लगता है और बोलते रहने से भूखे रहने से सरकार सुनेगी इस भ्रम में अन्ना हैं. सामना के संपादकीय में लिखा है, "किसानों तथा लोकपाल जैसे सवालों पर अन्ना हजारे ने रामलीला मैदान पर अनशन शुरू किया. अनशन अनिश्चितकाल के लिए था सीएम फडणवीस की मध्यस्थता से सातवें दिन ही इसे खत्म कर दिया गया. मुख्यमंत्री फडणवीस की मध्यस्थता सफल हुई ऐसी खबरें भी आई हैं. मतलब निश्चित क्या हुआ? अलग-अलग मांगों को पूरा करने का आश्वासन वाला प्रधानमंत्री के सिग्ने

सीबीएसई पेपर लीक मामला: राज ठाकरे ने की देश भर के छात्रों से दोबारा परीक्षा न देने की अपील

मुंबई : सीबीएसई के पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी को सभी राजनीतिक पार्टियों की आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र नवनिमार्ण सेना के राज ठाकरे ने भी इस मामले को लेकर भाजपा पर तंज कसा। राज ने देश भर के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को दोबारा परीक्षा में न बैठने दें। पेपर लीक होना सरकार की असफलता : राज ठाकरे, मनसे चीफ राज ठाकरे ने सीबीएसई पेपर लीक मामले पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। महाराष्ट्र नावनिर्माण सेना के राज ने सीबीएसई के पेपर लीक होने को सरकार की असफलता बताया और देश भर के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को दोबारा परीक्षा में न बैठने दें। उन्होंने बताया कि यह सरकार की नाकामयाबी है। सरकार इसे स्वीकार करने के बजाय स्टूडेंट्स से दोबारा परीक्षा देने को क्यों कह रही है? 'मैं देश भर के अभिभावकों से निवेदन करता हूं कि किसी भी हाल में अपने बच्चों को दोबारा होने वाली परीक्षा में ना बैठने दें।' मोदी को लिखनी चाहिए एक्जाम वारियर्स- 2 : राहुल गांधी, हाल ही में पेपर लीक मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने भ

अदालत ने सुनाई दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

डहाणू : जिले के अलग- अलग पुलिस स्टेशनो में दर्ज हत्या मामले के दो आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पिछले दिनों के आकड़ो पर नजर डाली जाए तो कोर्ट द्वारा दर्जन भर आरोपियों को विभिन्न केसो के तहत सजा सुनाई है। ज्ञात हो कि कासा पुलिस स्टेशन में रजि नं 125/2012 कलम 302,352,504,506 के तहत दिनांक 26,11,2012 को पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले के अनुसार आरोपी देऊ उर्फ़ देवन राज्या हाडल(35 ),निवासी हाडलपाड़ा,तालुका डहाणू स्थित रहता है। घटना के दिन माल्ही पांगल हाडल (55 ) वर्ष,द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पानी भरने गयी हुई थी,इस बीच देवन ने विरोध किया। और जमकर दोनों में कहा सुनी। बात इतना बढ़ गयी कि देवन ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में माल्ही की मौत हो गयी। मृतका के परिवार द्वारा उक्त पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। संबंधित मामले की जाँच सहायक पुलिस निरीक्षक भारत चौधरी कर रहे थे। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। उक्त केस की सरकारी पक्ष वकील सावंत द्वारा फिर्यादी की ओर से पुख्ता सबूत जोरदार बहस के ब

पश्चिम बंगाल: हिंसा में हाथ खोने वाले डीसीपी इलाज के लिए तमिलनाडु भेजे गए

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को काबू करने के दौरान सोमवार को बम धमाके में अपना हाथ खोने वाले आसनसोल-दुर्गापुर के डीसीपी अरिंदम दत्ता चौधरी को इलाज के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर ले जाया गया है। चौधरी को गुरुवार रात को दुर्गापुर से कोयंबटूर स्थित सुपर स्पेशिएलिटी गंगा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। यहां हमले में बुरी तरह के जख्मी डीसीपी के दाएं बाजू का री-कंस्ट्रक्टिव ट्रीटमेंट किया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस अधिकारी का दाहिना बाजू बहुत बुरी तरह से जख्मी था, हमने टूटी हड्डियों को स्थिर करने के लिए फिक्सेटर लगाया गया है। डॉक्टरों ने विश्वास जताया है कि पूरी तरह रिकवरी के बाद चौधरी अपने दाएं बाजू का इस्तेमाल कर पाएंगे। 47 साल के पुलिस अधिकारी अरिंदम का हाथ एक देसी बम के फट जाने बुरी तरह के जख्मी हुआ है। पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर शुरू हुई हिंसा के बाद कई इलाकों में अभी भी तनाव है। सोमवार को रानीगंज में आसनसोल-दुर्गापुर के डीसीपी का प्रदर्शन कर रहे लोगों के फेंके बम की चपेट में आकर दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल अरिंदम चौधरी की फोटो आ

फिर भड़के जस्टिस चेलमेश्वर, न्यायपालिका में सरकार की दखलंदाजी पर जताया ऐतराज

 नई दिल्ली। ढाई महीने पहले प्रधान न्यायाधीश की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के दूसरे नंबर के वरिष्ठतम न्यायाधीश जे. चेलेमेश्वर इस बार सरकार और न्यायपालिका के बीच कथित दोस्ती और मेलजोल पर भड़क गए हैं। सरकार की चिट्ठी पर सक्रिय हुए कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह 'दोस्ती' लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने न्यायिक नियुक्ति में सरकार की दखलंदाजी पर फुल कोर्ट में विचार किये जाने की मांग की है। उन्होंने अपने इस पत्र की कापी सुप्रीम कोर्ट के अन्य 22 जजों को भी भेजी है। न्यायपालिका का संकट खत्म नहीं हो रहा है और राजनीति उसके आधार पर गरमाती जा रही है। जस्टिस चेलमेश्वर की अगुवाई में ही चार जजों ने मुख्य न्यायाधीश पर आरोप लगाया था। विपक्ष उसे आधार बनाकर मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग की तैयारी कर रहा है। इस बीच जस्टिस चेलमेश्वर का नया पत्र मुद्दे को और गरमा सकता है। 21 मार्च को भेजे गए पांच पेज के पत्र में जस्टिस ने चेलमेश्वर ने कानून मंत्रालय की चिट्ठी पर कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिनेश महेश्वरी के जिला जज क

मंत्री जी का कर्ज माफ़ ? विपक्ष ने सीएम फडणवीस पर उठाया सवाल

 मुंबई: महाराष्ट्र में जहां एक ओर किसान कर्ज माफी की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं तो दूसरी ओर एक मंत्री का कर्ज माफ कर देने की खबर से देवेंद्र फडणवीस सरकार नए विवाद में फंस गई है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के मजदूर कल्याणा मंत्री संभाजी निलंगेकर पाटिल के कर्ज को बैंक ने बड़ी ही आसानी से माफ कर दिया है. हालांकि मंत्री ने इस आरोप का खंडन किया है. साल 2015 में ही इस कर्ज को लेकर सीबीआई ने संभाजी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक ब्याज सहित कर्ज के कुल राशि 76 करोड़ रुपये थी. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 25 करोड़ रुपया जमा कर दिया गया था. लेकिन बचे 51 करोड़ रुपये को जमा नहीं किया जा रहा था. इसको बैंक ने एनपीए घोषित कर दिया था. सीबीआई ने इस मामले में आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. इस मामले की सुनवाई लातूर कोर्ट में चल रही है. वहीं आरोप पर मंत्री संभा जी ने सफाई दी है कि सारा मामला बैंक के नियमों के मुताबिक निपटाया गया है और सारे आरोप निराधार हैं.  वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से सवाल उठाया गया है कि जब मंत्री

पेपर लीक मामला: नाराज छात्र पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीबीएसई मुश्किले बढ़ी

नई दिल्ली: बेशक सीबीएसई ने पेपर लीक मामले में बारहवीं के इकनॉमिक्स के लिए पेपर की नई तारीख घोषित कर दी है लेकिन तब तक स्टूडेंट्स अपना कदम उठा चुके थे। सुबह कई शहरों में नाराज स्टूडेंट्स ने सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन किया वहीं केरल के शहर कोच्चि के छात्र रोहन मैथ्यू ने सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर याचिका दायर की है। रोहन ने याचिका में लिखा है कि कोर्ट सीबीएसई के फैसले को रद्द करे और बोर्ड को हो चुकी परीक्षा के आधार पर रिजल्ट घोषित करने का आदेश करे। रोहन ने अपनी अर्जी में कहा है कि परीक्षा दोबारा होना छात्रों के साथ ज्यादती है। रोहन ने अपनी अर्जी में कहा है कि उच्च स्तरीय कमेटी बने, जो पेपर लीक मामले की जांच करे ताकि इसकी सच्चाई सामने आ सके। उधर, पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि सीबीएसई ने यह भी कहा है कि उसके अध्यक्ष को10 वीं कक्षा का गणित का पेपर लीक होने के बारे में परीक्षा से एक दिन पहले एक ई- मेल मिला था। गणित और इकॉनोमिक की परीक्षा क्रमश: 28 मार्च और26 मार्च को हुई थी। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में कल तक एक कोचिंग सेंटर के मालिक, 18 छात

आरटीआई से खुलासा, मुख्यमंत्री ने दिया था राजकीय सम्मान से श्रीदेवी का अंतिम संस्कार करने का आदेश

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने के लेकर कई लोगों ने विरोध दर्ज करवाया था। इस मुद्दे पर विवाद भी हुआ और अब यह खुलासा हुआ है कि राजकीय सम्मान देने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया था। यह खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा दायर याचिका में हुआ है। अपनी याचिका में उन्होंने पूछा था कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से कराने का अधिकार किसके पास है। इसका जवाब देते हुए विभाग ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को राजकीय सम्मान देने का अधिकार केवल मुख्यमंत्री के पास होता है। इसका उस व्यक्ति के लिए राष्ट्रीय सम्मान या पद्म सम्मान से कोई संबंध नहीं है। इसमें यह भी कहा गया है कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से करने का मौखिक आदेश मुख्यमंत्री ने दिया था और इसकी जानकारी मुंबई पुलिस महानिदेशक के अलावा मुंबई उपनगरीय जिला अधिकारी को दे दी गई थी।

सादी वर्दी में महिला पुलिस अधिकारी को, पता चला पुलिस का असली रवैया

मुंबई। कोई परेशानी या छोटी-मोटी वारदात होने पर आम आदमी पुलिस थाने जाने से बचता है क्योंकि अक्सर पुलिस का रवैया उदासीन ही होता है। आम आदमी के लिए यह मामूली बात होती है। मगर, एक महिला पुलिस अधिकारी को पुलिस के इस रवैया से भी दो-चार होना पड़ा। सादी वर्दी में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) सुजाता पाटिल अंधेरी स्टेशन में ऑटो ड्राइवर की शिकायत करने पहुंची। मगर, तब उन्हें पता चला कि पुलिस आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है। मामला 24 मार्च का है। सुजाता पाटिल हिंगोली में तैनात हैं। वह भोपाल से वापस लौटकर अंधेरी स्टेशन पर पहुंची। उनके पैर में फ्रैक्चर था और वह किसी तरह से अपने बैग को घसीटते हुए ऑटो वाले के पास पहुंची। मगर, सभी ऑटो वालों ने जाने से इंकार कर दिया। इससे परेशान होकर जब वह रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चौकी में मदद के लिए गईं, तो वहां तैनात कॉन्सटेबल ने भी सुजाता का मजाक उड़ाते हुए उनकी मदद करने से इंकार कर दिया। सुजाता ने कहा कि वह उनके व्यवहार को देखकर चौंक गईं। कॉन्सटेबल का व्यवहार काफी कठोर था और उसने कहा कि यह उसका काम नहीं है। बताते चलें कि उस वक्त सुजाता वर्दी में नहीं थीं, ल

पांच वर्षीय बालिका का अपहरण कर हत्या करने वाली, महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालासोपारा: पिछले सप्ताह 24 मार्च 2018 रात 8 बजे के आसपास लापता अंजलि हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तुलिंज पुलिस स्टेशन के अपर पुलिस अधीक्षक राज तिलक रोशन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 24 मार्च को नालासोपारा पूर्व के विजयनगर से लापता पांच वर्षीय अंजलि संतोष सरोज का अपहरण हो गया था। जिसके परिजनों ने 25 मार्च को लापता होने का मामला नजदीकी तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया था। पुलिस द्वरा विजय नगर छेत्र में लगे सभी सी सी टीवी खंगालने पर पता चला कि अंजलि एक महिला के साथ नागिनदास पाड़ा के तरफ जाते दिखी। अंजलि के माता पिता ने उस महिला को पहचाने से साफ इंकार कर दिया। उसी दौरान गुजात के नवसारी रेलवे स्टेशन के महिला सौचालय में एक बच्ची का शव मिलने की खबर तुलिंज पुलिस स्टेशन को मिली, जिसके बाद शव का शिनाख्त लापता हुई अंजलि के रूप में हुआ। जिसके बाद मृतक बालिका अंजलि के परिजनों और स्थानीय लोगो द्वारा तुलिंज पुलिस स्टेशन का घेराव व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व लापरवाही का आरोप भी लगाया था।साथ ही अंजलि हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर

पत्रकार की मौत के बाद सामने आया बड़ा सच, तीन और लोगों की तलाश हुई शुरू

 एमपी: मध्य प्रदेश भिण्ड के सड़क पर रौंद दिए गए पत्रकार संदीप शर्मा के मामले में एंबुलेंस चालक ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जख्मी संदीप को घटनास्थल से टॉमा सेंटर ले जाने की बजाय सीधे पोस्ट मार्टम हाउस ले गए एंबुलेंस चालक ने कहा है कि संदीप को एंबुलेंस में रखने के साथ ही उसमें दो लोग सवार हो गए थे। उन दोनों ने ही उससे कहा था कि एबुंलेंस को सीधे पीएम हाउस ले चलो। एंबुलेंस चालक राकेश कुमार ने बताया कि उसके वाहन में पत्रकार संदीप को रखवाने के साथ ही दो अन्य लोग वाहन में सवार हो गए थे। उन्होंने ही उससे कहा था कि पीएम हाउस ले चलो। एंबुलेंस में सवार दोनों लोग पुलिसकर्मी थे या कोई ओर, इसके बारे में वह नहीं जानता। दोनों सिविल में थे। राकेश ने बताया कि वह हमेशा घायल को मौके से उठाने के बाद सीधा जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाता है। उस दिन उन लोगों के यह कहने पर कि संदीप की मौत हो गई है, पीएम हाउस ले चलो, मैं अस्पताल न जाकर पीएम हाउस गया। मां और पत्नी ने रोते हुए कही यह बातें, पत्रकार संदीप शर्मा की मौत के दो दिन बाद उनकी मां और पत्नी ने पत्रकारो को बातचीत में बताई। मां ने फफक कर रोते

जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी, तभी लगी भयानक आग और ज़िंदा जलकर मर गए 68 लोग

नई दिल्ली: जेल में बंद 68 कैदी भागने की कोशिश में अपनी ही जान गंवा बैठे। दरअसल, ये कैदी जेल से भागने की कोशिश में थे और इसी कोशिश में इन्होंने जेल के अंदर गद्दों में आग लगा दी। लेकिन इन्हें क्या पता था कि आग इतना विकराल रूप ले लेगी जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी। ये घटना वेनेजुएला की है, जहां जेल से भागने के चक्कर में 68 कैदी जिंदा जलकर मर गए। बता दें कि वेनेजुएला की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी भरे हैं। काराबोबो की जेल में लगी आग की घटना यहां की जेलों में होने वाली कई भयावह घटनाओं में से एक है। मुख्य अभियोजक तारेक विलियम साब ने ट्विटर पर बताया, ‘काराबोबो के पुलिस मुख्यालय में हुई भयावह घटनाओं के मद्देनजर हमने चार अभियोजकों को नियुक्त किया है ताकि उसकी जांच की जा सके। वहां लगी आग में 68 लोगों की मौत हुई है।’ उना वेनताना अ ला लिबरटाड नाम के संगठन के अध्यक्ष कार्लोस निएटो ने बताया कि कुछ की मौत जलने के कारण हुई तो कुछ की दम घुट जाने की वजह से। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं जो घटना के वक्त संभवत: जेल में किसी से मिलने आई होंगी। कैद

गोवा से लापता हो गई थी दुबई की राजकुमारी, नौसेना ने ढूंढ निकालने के बाद भेजा यूएई

मुंबई। दुबई के शासक और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की लापता बेटी राजकुमारी शेख लतिफा को वापस यूएई भेज दिया गया है। दुबई की राजकुमारी लतिफा अपने फ्रांसीसी दोस्ट हर्व जोबर्ट के साथ गोवा के पास समंदर से लापता हो गई थी। खुद राजकुमार ने एक अलर्ट मैसेज भेजकर ये बताया था कि उन्हें चार लोगों ने किडनैप कर लिया है। राजकुमारी ने दुबई पुलिस में काम करने वाली राधा स्टरलिंग को 4 मार्च को व्हाट्सऐप पर मैसेज किया था कि वो और उनके दोस्त हर्व जॉबर्ट लोगों से घिरे हुए हैं जो उनपर गोलियां चला रहे हैं। जिस बोट से वे मैसेज भेज रही थी, उसकी आखिरी लोकेशन गोवा के समुद्र तट से 50 नॉटिकल मील दूर पता चला थी। सूत्रों की मानें तो भारतीय नौसेना को भी दो मार्च को एसओएस मिला था, जिसमें ये जानकारी थी कि दुबई की राजकुमारी गोवा के पास से लापता हो गई है। जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना हरकत में आई और लापता राजकुमारी को ढूंढने का काम शुरू हुआ। इसी दौरान नेवी को गोवा के तट से कुछ दूरी पर एक संदिग्ध जहाज नजर आया। सूत्रों की मानें तो जिस जहाज पर राजकुमारी को बंधक बनाकर रखा गया था, उस पर नेवी को चार लोग

अन्ना हजारे के अनशन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडडणवीस पर फेंका गया जूता, अनशन खत्म करने पर अन्ना से नाराज हुए अन्नदाता

नई दिल्ली। पिछले सात दिनों से चला आ रहा अन्ना का अनशन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए शुरू हुआ यह अनशन जिस प्रकार खत्म हुआ, उससे अन्नदाता ही नाराज दिखे। किसान नेता काका जी की मानें तो उनकी मांगों को केवल सरकारी आश्वासन से ही निपटा देना किसानों के साथ विश्वासघात है। वहीं, अन्ना का अनशन तुड़वाने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी विरोध का सामना करना पड़ा और जब वो भाषण दे रहे थे तो कथितरूप से एक किसान ने उन पर जूता फेंका। हालांकि एक टीवी चैनल का दावा है कि वह जूता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडडणवीस पर नहीं, समाजसेवक अन्ना हजारे पर युवक ने जूता फेंका था। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को अपने अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कर दिया। यह अनशन उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात के बाद खत्म किया। हालांकि इस बीच अन्ना ने मंच से केंद्र सरकार द्वारा उनकी मांगें माने जाने का दावा किया, लेकिन किसान उनके इस कदम से नाखुश नजर आए। किसा

इस्लाम के दायरे में तीन तलाक़ कानून पर बयान दिया हूँ, इस्लाम धर्म मे महिलाओं को जंग में जाने की इजाजत नहीं है-बाबा सरकार

मैं मोहम्मद उमर खान (बाबा सरकार) बचपन से सच्चाई से व्यापार करता रहा ! जो भी गरीब लोग थे उनकी जो भी बन सके मदद करता रहा हूँ ! बचपन से ही मैं सियासत मे सामाजिक कार्यकर्ता बनकर काम करता रहा। कभी मैंने कभी नगरसेवक, विधायक, या सांसद बनने की लालच नहीं कि, मेरी सहन सीलता और गरीबों के तय काम देख कर बड़े बड़े विधायक और सांसदों ने मुझे अपने साथ हर पार्टी में उच्च पदों से नवाजा। मेरी  इस कामयाबी से मेरी ही एनसीपी पार्टी के मेरे कुछ विरोधियों को तकलीफ हो रही है। यह लोग नही चाहते कि मैं विधायक जितेन्द्र आव्हाड साहब के साथ बना रहूँ। इन लोगों की हमेशा कोशिश यही रही है कि मुझे पार्टी से हकाल कर निकाला जाय और मेरे खिलाफ जो तीन तलाक की खबर वाटसाप और फेसबुक पर चलाई गई है यह इसी गंदी राजनीति का षड्यंत्र है। मुझे मुझे मेरे विरोधियों ने पहले भी पार्टी से राजीनामा देने को कहा और समय समय पर पिछले छह महीनों से मुझे डराया धमकाया जा रहा है । हाँ यह सच है की पुरे भारत मे आजकल तीन तलाक को लेकर माहौल गरम है। हर पार्टी के लिडर समाज सेवक इस मुद्दे को लेकर अपनी अपनी राय दे रहे है । मैं एक सच्चा मुसलमान  हूँ और

मौलाना आजाद की मूर्ती तोड़ने पर, भड़के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल बंगाल के काकीनाडा में भड़की हिंसा में पागल हुए दँगाइयों ने महापुरुषों को भी नही छोड़ा और उनकी याद में लगाई गई प्रतिमा को खंडित करने का गंदा काम किया और मूर्ति भी उस महापुरुष की खंडित करी है जिसने अपनी पूरी ज़िंदगी देश को आज़ादी दिलाने और देश सेवा में गुज़ारी है, जिनको इतिहास में भारत का प्रथम शिक्षा मंत्री का स्थान प्राप्त है,लेकिन इतिहास और बलिदान को ताक पर रखकर भगवाधारियों ने उनकी प्रतिमा खंडित कर डाली। मूर्ती तोड़ने के बाद देशभर में इस अपराध की जमकर निंदा की जा रही है,और इस पर गम और गुस्सा जताया जारहा,पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया के ट्वीटर और फेसबुक पर एक भगवाधारी के हाथ मे तलवार लिये फ़ोटो को शेयर किया है और उसपर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि ” इस लड़के को देखो ये कौन है? ये क्या करता है? इसकी पृष्ठभूमि क्या है? यह हाथ में तलवार क्यों ले रहा है? क्या वह हिंदुत्व के लिए एक प्रतिबद्ध योद्धा है? क्या इन्हें पता है मौलाना अबुल कलाम आजाद कौन थे? क्या यह परवाह करता है?

भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, पेड़ से बांधकर लगा दी आग, परिसर में सनसनी का माहौल

  यूपी। उन्नाव. मोबाइल चोरी के संदेह में बड़े भाई ने छोटे भाई को पेड़ से बांध दिया और आग लगा दी। जिससे छोटा भाई धू-धू कर जलने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आक्रोश में आए घटना करने वाले बड़े भाई की मदद से जल रहे छोटे भाई की आग बुझा कर बंधन मुक्त किया और आनन-फानन प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रिफर कर दिया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस संबंध में घायल के पिता ने बताया कि यह दोनों भाइयों के बीच में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था। पता नहीं कैसे क्या करना है। कोतवाली प्रभारी गंगाघाट ने बताया कि मामला संज्ञान में परिजनों से बातचीत की गई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जा जाएगी। घटना गंगाघाट का थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव झारखंड खेड़ा का है। उक्त गांव निवासी गुड्डू पुत्र मैकूलाल का मोबाइल कहीं खो गया था। उसने इस विषय में उसने अपने छोटे भाई दीपक (20) पर संदेह किया और उससे पूछताछ की इस पर दीपक ने मोबाइल के विषय में जानकारी से साफ इंकार कर दिया। इस पर मोबाइल ना मिलने पर गुड्डू, दीपक को खेत में ले जाकर अमरूद के पेड़ से बांध दिया

शिमला के कैफे बुके होटल में, खाना बनाकर परोसते है खूंखार अपराधी

शिमला। अपने लजीज व्यंजनों से सैलानियों का पेट और मन दोनों भरने में सक्षम है शिमला। यहां आपको कई बड़े होटल्स और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे जो अपने खाने-पीने से लेकर बेहतरीन सेवाओं के लिए जाने जाते हैं। यहां आपको पांच सितारा होटल से लेकर सड़क किनारे ढाबे भी मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खास होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। शिमला में एक ऐसा रेस्टोरेंट जिसे चार अपराधी मिलकर चलाते हैं। जी हां! आपने सही सुना यहां कैदी खाना बनाने में किसी भी प्रोफेशनल कुक टक्कर दे सकते हैं। शिमला के इस अनोखे रेस्टोरेंट का नाम है 'बुक कैफे', जिसे चार अपराधी मिलकर चलाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये अपराधी शहर की कैठु जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। ये कैदी जरूर हैं लेकिन इन्हें खाना बनाने में खास प्रशिक्षण दिया गया है। बुक कैफे की यही खास वजह उसे यूनीक बनाती है। लजीज खाना खाने के लिए सैलानियों की यहां खासी भीड़ रहती है। यहां ऐसे लोग भी आते हैं जिनका मकसद इन कैदियों को देखना होता है। जानकारी के लिए बता दें यहां चाय-नाश्ते से लेकर स्वाद

पीएम मोदी नवाज शरीफ से मिल सकते हैं, तो हम ममता से क्यों नहीं, वह अछूत नहीं : शिवसेना

मुंबई: पश्चिम बंगाल सीएम और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुई हैं। विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के लिए 'वन टू वन' की नीति पर चल रहीं ममता ने शिवसेना और एनसीपी नेताओं से भी मुलाकात की है। इन मुलाकातों ने राजनीति के पारे को एकदम से उठा दिया है। ममता बनर्जी से मुलाकात के संबंध में पूछे गए सवाल पर शिवसेना ने कहा है कि अगर पीएम मोदी पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ से मिल सकते हैं तो पार्टी ममता बनर्जी से क्यों नहीं मिल सकती। अछूत नहीं हैं ममता बनर्जी: शिवसेना ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद शिवसेना का टोन बीजेपी के लिए थोड़ी चिंता का विषय बन सकता है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पीएम पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ से मिल सकते हैं तो ममता बनर्जी तो हमारे देश के एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भी कभी एनडीए का हिस्सा रह चुकी हैं और वह अछूत नहीं हैं। इससे पहले ममता बनर्जी ने मंगलवार को शिवसेना के अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मुलाकात की। क्या बीजेपी के खिलाफ गैर-कांग्रेसी मोर्चा बना रही हैं ममता? बुधवार को म

सीबीएसई 10वीं-12वीं पेपर लीक मामले की जांच के लिए, दिल्ली पुलिस ने गठित की एसआईटी

दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के कथित प्रश्न-पत्र लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने अपराध शाखा का एक विशेष जांच दल एसआईटी (SIT) गठित किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के कथित प्रश्न-पत्र लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने अपराध शाखा का एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर आर.पी. उपाध्याय ने एसआईटी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “एसआईटी का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार करेंगे। जांच करने वाली एसआईटी में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं।” बता दें सीबीएसई द्वारा अपराध शाखा में 2 मामले दर्ज कराए जाने के बाद एसआईटी का गठन किया गया। पहला मामला मंगलवार शाम दर्ज हुआ, जिसमें CBSE की 12वीं के अर्थशास्त्र विषय के प्रश्न-पत्र लीक और बुधवार को 10वीं के गणित विषय का प्रश्न-पत्र लीक का मामला दर्ज किया गया। 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 26 मार्च 2018 को आयोजित हुई थी।

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों को, 31 मार्च तक लिंक कराना होगा आधार, कोर्ट का राहत से इंकार

नई दिल्ली। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसे आधार से लिंक करने की तारीख को आगे बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। जिन सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे नागरिकों के खाते में जाता है उसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने आधार को लिंक किए जाने की अंतिम तारीख 31 मार्च को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 13 मार्च को आधार को मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट से जोड़ने की तारीख को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी एजेंसियों को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आधार को 31 मार्च तक लिंक करने के लिए कह सकती है। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच जिसमे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा भी शामिल थे, उन्होंने कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आधार को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को 31 मार्च तक लिंक करने की इजाजत दे दी है। वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथ इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट में पेश हुए थे, उन्होंने कहा था कि आधार कार्ड द्वारा सत्यापन की सफलता का प्रतिशत 88 फीसदी है। उन्होंने कहा क

कर्नाटक चुनाव से पहले बड़ी धांधली की खबर, 18 लाख मुस्लिम मतदाता वोटर लिस्ट से हुए गायब

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल फुंक चुका है और चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लेकिन चुनाव से ठीक पहले एक एनजीओ ने बड़ा दावा किया है, जिसमे कहा गया है कि इस बार 18 लाख मुसलमान मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। दिल्ली की इस एनजीओ सेंटर फॉर रिसर्च एंड डिबेट्स इन डेवेलेपमेंट पॉलिसा का दावा है कि या तो इन मुस्लिम मतदाताओं का नाम ही हाल ही में जारी की गई मतदाता लिस्ट से गायब है। इसकी दो वजह हो सकती एक या तो उनके नाम ही लिस्ट में नहीं है या फिर उन्हे वोटर आईडी कार्ड जारी नहीं किया गया है। शुरू किया अभियान, इस एनजीओ के मुखिया अबूसालेह शरीफ जोकि जाने माने अर्थशास्त्री और जस्टिस सचर कमेटी के सदस्य हैं, उन्होंने अब इसके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है ताकि इस वोटर लिस्ट को सही किया जा सके। रिसर्च एसोसिएट और सीआरडीडीपी के सीओओ खालिद सैफुल्ला का कहना है कि उन्होंने 16 लाख ऐसी कर्नाटक विधानसभा के संसदीय क्षेत्र की पहचान की है जिसमे 1.28 लाख लोगों के नाम लिस्ट से गायब हैं। इस नंबर के आधार पर वह इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि 224 संसदीय क्षेत्रों में इसकी संख