इंदौर: सरवटे बस स्टैंड पर शनिवार रात चार मंजिला बिल्डिंग (लॉज) धराशायी होने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब ११ लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं। यह दर्दनाक मंजर जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी। नगर निगम, जिला प्रशासन के अफसर-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य में जुट गए। प्रशासन की मदद स्थानीय लोगों ने भी की। घायलों को एमवाए अस्पताल समेत अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया। देर रात ३ बजे तक निगम और प्रशासन की टीम मलबे को हटाने में जुटी रही। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने होटल हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच का जिम्मा अपर कलेक्टर (पूर्व) को दिया है। चूंकि ADM रुचिका चौहान का ट्रांसफर हो गया है इसलिए ADM कैलाश वानखेड़े हो सकते हैं जांच अधिकारी। सहायता राशि की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में भवन गिरने की दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये तथा घायलों को पचास- पचास हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है । साथ ही उन्होंने कहा है कि घायलों का पूरा इलाज कराया जा