औरंगाबाद : अगर आपसे कोई कहे कि शहर की इस सड़क पर नोट बिखरे पड़े हैं तो आपका रिएक्शन क्या होगा,
जब आप वहां पहुंचे तो वहां वाकई आपको नोट बिखरे हुए दिखें.. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पूरे शहर में ये खबर आग की तरह फैल गई कि यहां कि एमआईडीसी इलाके में 500 और 2000 के नोट बिखरे पड़े हैं.. लोग शहर के इस इलाके की तरफ भागने लगे।
सड़क पर जाम लग गया और लोग अपनी गाड़ियां छोड़ इस सड़क पर पहुंचने लगे। किसी के हाथ में थैला तो किसी के हाथ में पॉलीथीन बैग।
पुलिस को भी इस बात की खबर लगी तो पुलिस भी वहां हालातों को संभालने के लिए पहुंच गई। जब इन नोटों को करीब से देखा गया तो पता चला कि ये सारे नोट नकली थे।
किसी ने रात में नकली नोटों को फेंक कर लोगों से मजे लिए हैं। नकली नोटों की ये खबर वहां पहुंचे लोगों को मायूस कर गई और लोग मुंह छिपाकर वहां से निकलने लगे.. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और नकली नोटों को फेंके जाने की सच्चाई को खंगाल रही है।
Comments
Post a Comment