मुंब्रा: मुंब्रा स्थित आंनद कोलीवाड़ा मे रहने व फिल्मों मे अभिनय करने वाले इरफान खान को धमकाने वाले अब्दुल्ला खान नामक युवक को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात मे ड़ाल दिया। इरफान खान ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले मैंने अब्दुल्ला नामक युवक को सिने कामगार युनियन का फिल्म आर्टिस्ट का कार्ड़ बनवाकर दिया था, उसके बाद मै उसे सावधान इंडिया व क्राईम पेट्रोल आदि सिरियल के अलावा सरकार थ्री जैसी बड़ी फिल्म मे काम दिलवाया, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद मुझे ड़रा धमका कर कार्ड़ का पैसा वापस मांगने लगा, नही देने पर बड़े परिणाम भुगतने की धमकी देते आ रहा था, सोमवार को फिर फोन किया और धमकाते हुए रात तक पैसे वसुल करने की बात कहने लगा, मैंने उससे कहा कि तुम उसी युनियन के कार्ड़ पर दो सालों से फिल्म इड़्रिस्टी मे काम करते आ रहे हो फिर पैसे किस बात के वापस मांग रहे हो, यह सुनते ही वह फिर आग बबुला हो गया और मेरे साथ मेरे परिवार को भी अनाप सनाप बकने लगा, उसके बाद मैंने उसका फोन कटकर दिया, लेकिन वह बार बार फोन करता रहा फिर मैंने उसका फोन उठाया नहीं। लेकिन मंगलवार कि शाम फिर एक महिला से फोन करवा कर मुझे धमकी दिलवाने लगा। इरफान खान ने बताया की मंगलवार को जब फिर धमकी देने के किसी अज्ञात महिला से धमकी दिलवाया तो, इसकी सबसे पहले जानकारी कांग्रेसी नेता अब्दुल गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड को दिया, उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन आने को कहा और उनके सहयोग से पुलिस ने मामला दर्ज कर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर हवालात मे ड़ाल दिया। साथ ही मुंब्रा पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद कहते हुए कहा कि मेरी पुरी बात सुने और मेरी शिकायत पर ध्यान देते हुए उस पर कार्रवाई की। वहीं इस सबंध मे पुलिस से पूछा गया तो पुलिस ने बताया कि इरफान खान की शिकायत पर एनसी 416, भा,द,वि, कलम 506 के तहत मामला दर्ज कर अब्दुल्ला पर कार्रवाई की गई है।
मुंब्रा: मुंब्रा स्थित आंनद कोलीवाड़ा मे रहने व फिल्मों मे अभिनय करने वाले इरफान खान को धमकाने वाले अब्दुल्ला खान नामक युवक को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात मे ड़ाल दिया। इरफान खान ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले मैंने अब्दुल्ला नामक युवक को सिने कामगार युनियन का फिल्म आर्टिस्ट का कार्ड़ बनवाकर दिया था, उसके बाद मै उसे सावधान इंडिया व क्राईम पेट्रोल आदि सिरियल के अलावा सरकार थ्री जैसी बड़ी फिल्म मे काम दिलवाया, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद मुझे ड़रा धमका कर कार्ड़ का पैसा वापस मांगने लगा, नही देने पर बड़े परिणाम भुगतने की धमकी देते आ रहा था, सोमवार को फिर फोन किया और धमकाते हुए रात तक पैसे वसुल करने की बात कहने लगा, मैंने उससे कहा कि तुम उसी युनियन के कार्ड़ पर दो सालों से फिल्म इड़्रिस्टी मे काम करते आ रहे हो फिर पैसे किस बात के वापस मांग रहे हो, यह सुनते ही वह फिर आग बबुला हो गया और मेरे साथ मेरे परिवार को भी अनाप सनाप बकने लगा, उसके बाद मैंने उसका फोन कटकर दिया, लेकिन वह बार बार फोन करता रहा फिर मैंने उसका फोन उठाया नहीं। लेकिन मंगलवार कि शाम फिर एक महिला से फोन करवा कर मुझे धमकी दिलवाने लगा। इरफान खान ने बताया की मंगलवार को जब फिर धमकी देने के किसी अज्ञात महिला से धमकी दिलवाया तो, इसकी सबसे पहले जानकारी कांग्रेसी नेता अब्दुल गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड को दिया, उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन आने को कहा और उनके सहयोग से पुलिस ने मामला दर्ज कर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर हवालात मे ड़ाल दिया। साथ ही मुंब्रा पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद कहते हुए कहा कि मेरी पुरी बात सुने और मेरी शिकायत पर ध्यान देते हुए उस पर कार्रवाई की। वहीं इस सबंध मे पुलिस से पूछा गया तो पुलिस ने बताया कि इरफान खान की शिकायत पर एनसी 416, भा,द,वि, कलम 506 के तहत मामला दर्ज कर अब्दुल्ला पर कार्रवाई की गई है।
Comments
Post a Comment