मुंबई। मुंबई के नायर अस्पताल में एक बेहद ही दर्दनाक हादसे में एक 32 वर्षीय शख्स की एमआरआई मशीन में फंसकर मौत होने के मामले में राज्य सरकार ने कदम उठाया है। सरकार ने मृतक राजेश मारू के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंगर प्रभात लोधा ने कहा है कि तीन आरोपी कर्मचारियों को तत्काल रूप से निलंबित कर उनके खिलाफ अस्पताल की ओर से एक जांच शुरु कर दी गई है। बता दें कि राजेश को अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एमआरआई रूम में भेजा था। कमरे में जाते ही राजेश को एमआरआई मशीन ने ऑक्सीजन सिलिंडर समेत खींच लिया और उसकी उसी जगह मौत हो गई।
"शख्स अस्पताल का वार्ड ब्वॉय था"
मिली जानकारी के मुताबिक राजेश मारु को एमआरआई रूम में भेजने वाला शख्स अस्पताल का वार्ड ब्वॉय था। राजेश के रूम में जाते ही उसे एमआरआई मशीन ने अपनी तरफ खींच लिया जिसके उसके हाथ में पकड़ा ऑक्सीजन सिलिंडर खुल गया और गैस उसके पेट में जाने लगी।
"मां को भर्ती कराने आया था"
गैस अंदर जाते ही राजेश का शरीर हद से ज्यादा फूल गया और उसकी आंखें बाहर आ गई। थोड़ी ही देर में इस बेहद दर्दनाक हादसे में राजेश की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक राजेश मारू अस्पताल में अपनी मां को भर्ती कराने आया था।
"गैर इरादतन ह्त्या का मामला दर्ज"
डॉक्टर ने राजेश की मां का एमआरआई कराने को कहा। जब राजेश मां को लेकर एमआरआई रूम के पास पहुंचा तो वार्ड ब्वॉय ने राजेश को ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर अंदर जाने को कहा और फिर अंदर राजेश हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर, वार्ड ब्वॉय और एक महिला अटेंडेट के खिलाफ गैर इरादतन ह्त्या का मामला दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment