चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई(ओसीसीयू) ने राज्य की नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाईंड और बांछित अपराधी हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की गाैंडर और उसके प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत बुद्धा को राजस्थान में एक मुठभेड़ में मार गिराया है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर) दिनकर गुप्ता के अनुसार यह मुठभेड़ पंजाब की सीमा से लगभग 50 किलोमीटर दूर राजस्थान के गंगानगर जिले की एक ढाणी में कल शाम हुई जहां गौंडर और उसके साथी छिपे हुये थे। मुठभेड़ में गौंडर और लाहौरिया मारे गये। इस दौरान गम्भीर रूप से घायल हुये एक अन्य गैंगस्टर सुखप्रीत ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। गौंडर को शरण देने के आरोप में उसके दोस्त लखविंदर लाखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ऑपरेशन में दो पुलिसकर्मी उप निरीक्षक बलजिंदर सिंह और सहायक उप निरीक्षक किरपाल सिंह भी घायल हो गये। बताया जाता है कि गौंडर और उसके साथियों को मार गिराने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व सीआईए राजपुरा प्रभारी बिक्रम बराड़ कर रहे थे।
गौंडर वर्ष 27 नवम्बर 2016 में नाभा जेल से पांच अन्य कैदियों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स(केएलएफ) प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू और अन्य अपराधियों कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देयोल, गुरप्रीत सेखों और अमनप्रीत फिल्मी स्टाईल में मात्र 12 मिनट में फरार हो गया था और तभी से वह पुलिस को चकमा देते हुये छिपता फिर रहा था।
उधर, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा, ओसीसीयू टीम के सहायक पुलिस महानिरीक्षक गुरमीत सिंह, निरीक्षक बिक्रम बराड़ और अन्य पुलिसकर्मियों को इस कामयाबी के लिये बधाई दी है। उन्होंने इस एनकाउंटर में शामिल रहे पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का भी ऐलान किया है।
Comments
Post a Comment