मुंबई। महाराष्ट्र में एक किसान द्वारा महाराष्ट्र सचिवालय के सामने की गई आत्महत्या किये जाने के मामले में शिव सेना ने भाजपा पर जमकर हमला कहा है । अपने मुख लेटर सामना में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य की देवेंद्र फडणवीस गवर्नमेंट को घेरते हुए बोला है कि धर्मा पाटिल की चिता की आग तुम्हारी कुर्सियां जला देंगी।
उल्लेखनीय है कि धर्मा पाटिल नामक किसान ने अपनी ज़मीन की उचित मूल्य नहीं मिलने से नाराज होकर मुंबई में मंत्रालय (महाराष्ट्र सचिवालय) के सामने 22 जनवरी को जहर पी लिया था।इस पर उन्हें जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात उनकी मौत हो गई। इस घटना पर शिव सेना बिफर गई। सामना में छपे संपादकीय में खुले आम लिखा कि धर्मा पाटिल की चिता की आग तुम्हारी कुर्सियां जला देंगी। देवेंद्र फडणवीस को नसीहत दी गई कि वह भाजपा के बजाय गवर्नमेंट चलाने पर ध्यान दें।
बता दें कि इस मुद्दे पर महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने इसेसरकार द्वारा की गई मर्डर करार देते हुए गवर्नमेंट के विरूद्ध धारा 302 (हत्या) का केस दर्ज किए जाने की मांग कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करने की बात कही। 84 वर्षीय धर्मा पाटिल अपने नेत्र दान कर गए , जिससे दो नेत्रहीनों को रोशनी मिल जाएगी।
Comments
Post a Comment