पत्रकार अभिसार शर्मा ने शेयर की बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के सामने तिरंगे पर बैठे हैं बीजेपी कार्यकर्ता..
दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और ABP न्यूज के एंकर अभिसार शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ऐसी तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं का फजीहत होनी शुरु हो गई है।
दरअसल, पत्रकार अभिसार शर्मा ने मंगलवार (30 जनवरी) को अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। पहली तस्वीर में उत्तर पूर्व दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में उनके कथित समर्थक तिरंगे पर बैठे हैं।
वहीं, दूसरी तस्वीर में कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता हंस रहे हैं। इसके साथ अभिसार शर्मा ने लिखा कि, ‘इन दो तस्वीरों में न तिरंगे की तौहीन है न दिवंगत चंदन गुप्ता की आत्मा की। क्यों मित्रों?’ हांलाकी, पत्रकार अभिसार शर्मा ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की यह तस्वीर कब की है। यह तस्वीर कब की है’ इस की पुष्टि नहीं की जी रही है। लेकिन, दूसरी तस्वीर उस समय की है जब कासगंज हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता की याद में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी नेता हंसते हुए दीप जला रहें थे। पत्रकार अभिसार शर्मा का ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी की अलोचना करना शुरु कर दी है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ‘भाजपा सिर्फ राष्ट्रवाद को एक हथियार के रूप में देखती है, और जब भी कभी मौका मिलता है ये राष्ट्र की तौहीन करने के बाद मुस्लिमो पर टूट पड़ती है’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘सर जी कई दशको तक तिरंगे का अपमान करने वाले आज देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांट रहे है।’
Comments
Post a Comment