Skip to main content

पीएम मोदी के कार्यकाल की सबसे बड़ी मुश्किल 18 फरवरी को आएगी




दिल्ली। देश के और सभी प्रधानमंत्रियों की तरह नरेंद्र मोदी भी जब प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने अपने मन मुताबिक कुछ फैसले किए. हर प्रधानमंत्री की तरह उन्हें भी समर्थन और विरोध झेलना पड़ा. हालिया सबसे बड़े फैसलों जैसे नोटबंदी और जीएसटी के बाद उनके समर्थन और विरोध का दौर जारी है. चुनाव में जीत के साथ ही विरोध की आवाज थोड़ी धीमी होती है और समर्थन की आवाज तेज हो जाती है. फिर अगला चुनाव आता है और फिर से यही प्रक्रिया दुहराई जाती है.
नरेंद्र मोदी कोई पहले ऐसे प्रधानमंत्री नहीं हैं, जो इन मुसीबतों से दो चार हो रहे हैं. हर नेता के साथ यही होता रहा है. चाहे वो इंदिरा गांधी के बैंकों के राष्ट्रीयकरण का मसला हो, नरसिम्हा राव के मुक्त अर्थव्यवस्था का मसला हो या फिर मनमोहन सिंह का अमेरिका के साथ परमाणु करार का, चुनाव के दौरान विरोध बढ़ता ही रहा है. अगर चुनाव जीत गए तो आवाज दब जाती है और अगर हार गए तो इस आवाज को और भी बल मिलता है. कुछ ऐसी ही स्थिति आंदोलनों की भी होती है. कई ऐसे आंदोलन होते हैं, जो सरकारों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं कुछ आंदोलन मौसमी होते हैं. चुनावी मौसम में सिर उठाते हैं और चुनाव बीतने के साथ ही गायब हो जाते हैं.
हाल के दिनों पर नज़र डालें तो देश में तीन ऐसे बड़े आंदोलन हुए हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों के माथे पर बल ला दिया था.
1.जाट आरक्षण आंदोलन"
ये आंदोलन फरवरी 2016 में शुरू हुआ था, जिसने पूरे उत्तर भारत को प्रभावित किया था. जाट समुदाय के लोग खुद के लिए आरक्षण मांग रहे थे और इसके लिए वो सड़कों पर आकर हिंसा करने से भी बाज नहीं आए. 10 दिनों तक उत्तरी भारत और खास तौर पर हरियाणा में बंधक जैसी स्थिति बनी रही. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही. हिंसा के खत्म होने तक तकरीबन 30 लोग मारे गए थे. पूरे आंदोलन के दौरान 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. आंदोलन के दौरान राज्य सरकारों और खास तौर पर हरियाणा में खट्टर सरकार की खासी किरकिरी हुई थी. केंद्र सरकार ने भी मांगे मानने का भरोसा दिलाया था. कहा था कि इस आंदोलन के दौरान जिनपर भी केस दर्ज किए गए हैं, वो केस वापस ले लिए जाएंगे. इसके बाद आंदोलन शांत पड़ गया था.
2.पटेल आंदोलन"
ये आंदोलन जुलाई 2015 में गुजरात से शुरू हुआ था. युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के नेतृत्व में शुरू हुए इस आंदोलन के दौरान पाटीदार खुद को ओबीसी में शामिल करने और खुद के लिए आरक्षण की मांग कर रहे थे. आरक्षण की मांग को लेकर 22 जुलाई को गुजरात के मेहसाणा में बड़ी रैली आयोजित की गई. 23 जुलाई को आंदोलन हिंसक हो गया. तकरीबन 40 दिनों तक पूरे गुजरात के अलग-अलग शहरों में आंदोलन हुआ, जिसमें कई जगहों पर हिंसा हुई. आंदोलन के दौरान अलग-अलग जगहों पर हिंसा हुई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हजारों करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और पूरा गुजरात हिंसा की आग में जलता रहा. इस पाटीदार आंदोलन को संभालने में गुजरात सरकार पूरी तरह से नाकाम रही. नतीजा ये हुआ कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा देना पड़ा और फिर विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री बने. इस आंदोलन का ही नतीजा था कि आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर दिया था, जिसकी वजह से 22 साल से सत्ता में रही बीजेपी की सीटें 100 से नीचे आ गईं.
3. मराठा आंदोलन"
ये आंदोलन जुलाई 2016 में शुरू हुआ था. आंदोलन के पीछे एक बच्ची से बलात्कार का मामला था. 13-14 जुलाई 2016 को एक बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. बच्ची मराठा समुदाय से ताल्लुक रखती थी. इसलिए इस रेप और हत्याकांड के विरोध में लाखों लोग सड़कों पर मौन प्रदर्शन करने के लिए उतर गए. इनकी मांग रेप और हत्या के दोषियों को फांसी दिलाने की थी. पूरे महाराष्ट्र में ये प्रदर्शन शुरू हो गए. जब एक मुद्दे पर ही लाखों लोगों की सहमति बन गई तो फिर मराठा आंदोलन की मांगों में भी इजाफा हुआ. इनकी मांग थी कि मराठा छात्रों को शिक्षण संस्थाओं और नौकरियों में आरक्षण दिया जाए. इसके अलावा मराठों में किसानों की तादाद सबसे ज्यादा है. ऐसे में इनकी मांग स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की भी थी. ये आंदोलन भले ही हिंसक नहीं हुआ था, लेकिन इसने देवेंद्र फडणवीस सरकार के माथे पर पसीना ला दिया था. वजह भी थी. महाराष्ट्र में मराठा आबादी 30% से ऊपर है, जो बेहद प्रभावी है. इसने राज्य को 18 में से 13 सीएम दिए हैं.
ये तीन आंदोलन खुद में बहुत बड़े थे. इन्हें संभालने के लिए प्रदेश सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार के भी पसीने छूट गए थे. उस वक्

Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्

महाराष्ट्र दिवस: 1960 में आया था महाराष्ट्र अस्तित्व में: जानिए इसका इतिहास

 मुंबई। देश के राज्यों के भाषायी पुनर्गठन के फलस्वरूप एक मई, 1960 को महाराष्ट्र राज्य का प्रशासनिक प्रादुर्भाव हुआ था। यह राज्य आसपास के मराठी भाषी क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया, जोकि पहले चार अलग-अलग प्रशासनों के नियंत्रण में थे। इनमें मूल ब्रिटिश मुंबई प्रांत में शामिल दमन और गोवा के बीच का जिला, हैदराबाद के निजाम की रियासत के पांच जिले, मध्य प्रांत (मध्य प्रदेश) के दक्षिण आठ जिले तथा आसपास की ऐसी अनेक छोटी-छोटी रियासतें शामिल थीं, जो समीपवर्ती जिलों में मिल गईं थीं। महाराष्ट्र प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर में बसा हुआ है और भौगोलिक दृष्टि से एक समान है। यहां का मुंबई बंदरगाह अरब सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है। भौतिक दृष्टि से यह राज्य मुख्यतः पठारी है। महाराष्ट्र पठारों का पठार है। इसके उठे हुए पश्चिमी किनारे सह्याद्रि पहाड़ियों का निर्माण करते हैं और समुद्र तट के समानांतर हैं तथा इसकी ढलान पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व की ओर धीरे-धीरे बढ़ती है। राज्य के उत्तरी भाग में सतपुड़ा की पहाड़ियां हैं, जबकि अजंता तथा सतमाला पहाड़ियां राज्य के मध्य भाग से होकर जाती हैं। अरब सागर महाराष्ट्र

महाराष्ट्र से वापस लौट सकेंगे प्रवासी मजदूर,डीएम की अनुमति होगी जरूरी

मुंबई। लॉकडाउन की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है. अलग-अलग राज्यों के मजदूर और लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख गुरुवार को कहा कि प्रवासी और अन्य फंसे हुए लोग अपने-अपने राज्यों में जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद वापस लौट जाएंगे. जिला मजिस्ट्रेट ही प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए नोडल अधिकारी की भूमिका में होंगे. लोगों को नाम, मोबाइल नंबर, गाड़ियों का विवरण(अगर हो तो), राज्य में अकेले हैं या साथ में हैं, इन सबका क्रमवार ब्यौरा देना होगा. महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लगभग 6 लाख मजदूर फंसे हैं. ये मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के हैं. इस वक्त इन मजदूरों के रहने-खाने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार पर है. हालांकि कुछ मजदूर अपने गृह राज्य जाने की मांग कर रहे हैं. अब गृह मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक मजदूर अपने राज्यों को लौट सकेंगे. राज्य इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. दरअसल बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों की मांग के बाद गृह मंत्रालय ने अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, लोगों और