ठाणे। एक हादसे में क्रिकेट की गेंद लाने के चक्कर में 11 साल के बच्चे के हाथ में इमारत के गेट पर लगा लोहे का सरिया घुस गया। लोहे का सरिया बांह को छेदते हुए आर-पार हो गया था। घटनास्थल पर पहुंचे महाराष्ट्र के ठाणे मनपा आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सरिया के ऊपरी हिस्से को काटकर, हाथ को निकाला और बच्चे को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, ठाणे के लुईसवाडी में रहने वाला हर्ष राजेश शिंदे मंगलवार दोपहर को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। उसी समय उसके एक दोस्त ने गेंद को मारते हुए पास की इमारत के अंदर पहुंचा दिया। गेंद लाने के लिए हर्ष सोसायटी के गेट से छलांग लगाकर दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रहा था कि उसका हाथ फिसल गया और गेट पर लगा सरिया हाथ के पार निकल गया।
हाथ के आर-पार हो गया सरिया
दोस्तों ने सरिया निकालने की कोशिश की
हर्ष के दोस्त तुरंत उसके पास पहुंचे और निकालने की कोशिश की, लेकिन हाथ बाहर नहीं निकला। लड़कों ने चिल्लाकर घटना की सूचना आस-पास के लोगों को दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मनपा आपदा प्रबंधन विभाग को सूचित किया। विभाग प्रमुख संतोष कदम के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और सरिया के ऊपर लगे तीरनुमा हिस्से को काटा और सावधानीपूर्वक हाथ बाहर निकाला।
सुरक्षित है हर्ष
सिविल सर्जन डॉ. कैलाश पवार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हर्ष को घरवालों की सलाह पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पवार के मुताबिक, हर्ष का हाथ सुरक्षित है और उसे टांके नहीं लगाए गए हैं।
Comments
Post a Comment