एनसीपी के कल्याण ई. ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र सु. मुकादम ने कहा, गणेश नाइक और बाबाजी पाटिल कल्याण ग्रामीण का विकास कर सकते हैं
हरिश्चंद्र सु. मुकादम- एनसीपी नेता दहिसर। नावाली गांव दहिसर ठाणे जिला के हनुमान मंदिर के सामने लक्ष्मी निवास में रहने वाले व एनसीपी के कल्याण ई. ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष एवं नावाली गांव के पूर्व सरपंच अथवा नगरसेवक हरिश्चंद्र सु. मुकादम ने कहा कि लोकप्रिय लोकनेता गणेश नाईक साहब और बाबाजी पाटिल कल्याण ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर सकते हैं। हमारे 14 गांव में जो पानी की समस्या बनी है उसका समाधान गणेश नाईक जी और बाबाजी पाटिल ही निकाल सकते हैं। हरिश्चंद्र मुकादम ने कहा कि शिवसेना सत्ता में है और शिवसेना भाजपा का विधायक सांसद लगभग पच्चीस सालों से जीतते हुए आ रहे हैं, लेकिन वह लोग आज तक इस 14 गांव की ओर कभी ध्यान नहीं दिया, 14 गांव के रहवासी सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन शिवसेना और भाजपा के लोग सिर्फ आते हैं और नारियल फोडकर नारियल पानी दिखा कर चले जाते हैं, आजतक पाइप लाइनों से पानी नहीं आया। इसलिए इस बार के सांसद चुनाव में 14 गांव के रहवासियों ने उनका रस्ता दिखा दिया है और एक तरफा एनसीपी के उम्मीदवार बाबाजी पाटिल को मतदान किया है। हरिश्चंद्र मुकादम ने पक्का दा